iiji

RCB vs MI, Virat Kohli – दोस्तों आईपीएल का सीजन शुरू हो चूका है. और यह लीग भारत सहित दुनिया भर के लोग देखते है. लेकिन दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के बारे जी हाँ दोस्तों कल यानी की 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच था.

Also read: IND vs AUS 3rd ODI: Rohit Sharma Explains Why Ishan Kishan and Ravichandran Ashwin Were Left Out

जिसमें मुंबई की टीम को लीग के पहले मुकाबले में ही हार का मुंह देखन पड़ा बेंगलुरु ने मुंबई को 8 विकेट से हराया 16 ओवर के दूसरी बॉल पर ही मैच खत्म हो गया. लेकिन मैच हारने के बाद पूरी तरह निराश दिखे और मैच खत्म होने के बाद बताई कहाँ हुई मुंबई से गलती.

Also read: World Cup 2023: Former Pakistan Captain Predicts: Team That Beats India Likely to Win World Cup – A Bold Statement

रोहित शर्मा ने कहा की हमारा शुरुआत के पांच से 6 ओवर काफी अहम था जो अच्छा नहीं हो पाया वहीँ उन्होंने ये भी कहा की तिलक और अन्य बल्लेबाजों ने जो कारनामा दिखाया है वो कम नहीं है. तिलक की बल्लेबाजी लाजवाब थी. साथ ही उन्होंने बताया की 30 से ४० रन टीम अगर और जुटाती तो बात बन सकती थी.

Also read: India vs Australia: Australian batsmen dominate, setting a challenging target of over 350 against Indian bowlers

वहीँ दोस्तों ये कोई पहली बार नहीं हुआ है की मुंबई के टीम आईपीएल के पहले मुकाबले में पहली मैच हार गई हो बल्कि मुंबई की टीम से इस रिकॉर्ड का पुराना नाता है. दोस्तों ये 11 बार है जब मुंबई ने अपनी शुरुआत हार के साथ की.

Also read: World Cup 2023: Irfan Pathan predicted, these 4 teams will play the semi-finals of the World Cup 2023! India’s biggest enemies outside

इस मामले में रोहित हुए पीछे

दोस्तों आपको बता दूँ की विराट कोहली अब ऐसे खिलाड़ी बन चुके है जो आईपीएल में 23 बार 150 से धिक् की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा किये है इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई के कप्तान रोहित के नाम पर दर्ज था. वहीँ इस लिस्ट में कप्तैन कूल धोनी का भी नाम शामिल है. आपको बता दूँ की धोनी 150 के स्ट्राइक रेट से कुल 19 बार ये काम कर चुके है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...