दोस्तों आज के समय में रवि किशन किसी परिचय का मोहताज नहीं है रवि किशन भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता है. दोस्तों रवि किशन का नाम और पहचान न सिर्फ भोजपुरी में है बल्कि पूरी दुनिया में रवि किशन का एक अलग पहचान है. साऊथ से लेकर बॉलीवुड तक रवि किशन की डंका बजती है.
और दोस्तों इन सभी चीजों के अलावा रवि किशन की एक और पहचान है और वो है राजनीती की दुनिया में जी हाँ आपको बता दूँ की रवि किशन भारतीय जनता पार्टी के सांसद है. दोस्तों रवि किशन अपने निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है.
दोस्तों रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ल है और उनका जन्म 17 July 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुआ था. दोस्तों इनका ज्ब्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. लेकिन रवि किशन ने अपने मेहनत के बदौलत आज जो मुकाम हाशिल किया है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है.
इन सभी चीजों के अलावा रवि किशन शादीशुदा शख्स है और उनकी शादी प्रीती किशन के साथ हुआ है जो दिखने में बेहद खुबसूरत है. दोस्तों रवि किशन का बताते है की आज जो मुकाम पर वो पंहुचे है. उसमें उनकी पत्नी का बहुत बड़ा हाथ है और उनकी पत्नी उन्हें हमेशा सुख-दुःख में उनका साथ दी है.
रवि किशन की बेटी भी है जिसका नाम रीवा किशन है.
रवि किशन की कौन सी फिल्म आपको अच्छी लगती है?