दोस्तों आप सहारा इंडिया का नाम तो सुने होंगे न जाने कितने गरीब लोगों ने इसमें अपना पैसा निवेश किये थे अपने अच्छे दिन के लिए लेकिन अब उन लोगों का आरोप है की सहारा इंडिया समय पूरा होने के बाबजूद भी पैसा नहीं लौटा रही है. लेकिन अब उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.
दरअसल आपको बता दूँ की सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित अन्य लोगों से 5 करोड़ से अधिक रूपये का लाबित बकाया वसूली कर लिया है. अब कयास लगाया जा रहा है की इस वसूली के बाद अब जिन लोगों को पैसा नहीं मिला है उन्हें सहारा इंडिया के तहत पैसा मिलेगा.
दोस्तों आपको बता दूँ की दो साल पहले यानी की साल 2022 में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माना लगाया था वहीँ अब बहुत दिनों बाद y जानकारी आया है की सहारा के लोगों के लिए अच्छी खबर क्यूंकि अब 5 हजार से अधिक करोड़ रूपये सहारा ने वसूली किया है जो सीधे निवेशकों को दिया जाएगा.
लोगों का विशवास सहारा पर से उठ चूका है?
क्या आपका भी सहारा इंडिया में पैसा फंसा है?