Ipl 2023: क्या ऋषभ पंत के बिना पार लग पाएगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम डेविड वार्नर दिला पायेंगे प्लेऑफ का टिकट?

दोस्तों विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल में से एक खेल आईपीएल है और खेल को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम देश पसंद करते है. जी हाँ दोस्तों आपकी बता दूँ की उस आईपीएल का इन्तजार अब खत्म होने वाला है क्यूंकि 31 मार्च से आईपीएल का आगाज जो होने वाला है.

image 738

दोस्तों पिछले बार की तरह इस बार भी 10 टीम खेलेगी आईपीएल अब देखना यह होगा की किसके नाम होगा इस बार के खिताब लेकिन उससे पहले की अच्छे-अच्छे प्लेयर की तलाश जारी है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का काफी समय पहले एक्सीडेंट हो गया था.

जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई उसके बाद लम्बे समय से वो अस्वस्थ चल रहे है और उस कारण से वो आईपीएल भी इस बार नहीं खेल पायेंगे लेकिन ऋषभ के अनुपस्थिति में कौन दिलाएगा दिल्ली को प्लेऑफ का रास्ता क्या डेविड वार्नर दिला पायेंगे रास्ता यह है बड़ा सवाल.