Ipl 2023 Ms Dhoni: दोस्तों दुनिया के सबसे लोकप्रिय और दुनिया के सबसे आमिर लीग में से एक लीग आईपीएल का शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. दोस्तों इस लीग को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग देखते है. और पसंद करते है आपको बता दूँ की इस लीग का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाला है.
लेकिन मैच से पहले csk को फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की इस बार चेन्नई के तरफ से एक इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टीम में जगह मिला है वहीँ बेन स्टोक्स को टीम का एक मजबूत स्तम्भ माना जाता है.
लेकिन आपको बता दूँ की बेन स्टोक्स शुरूआती के मैचों में चेन्नई के लिए गेंदबाजी नहीं कर पायेंगे क्यूंकि नबं स्टोक्स के बाए घुटने में चोट लगी है. और ऐसे में वो सिर्फ टीम के लिए बल्लेबाजी ही शुरुआत के मुकाबले में करते दिखेंगे इस खबर को लेकर चेन्नई के फैन्स में काफी निराशा देखने को मिला है.