दोस्तों अगर आपका हौसला बुलंद हो तो दुनिया की कोई ताकत आपको झुका नहीं सकती इसका जीता-जागता उदाहरण संतोष पटेल है. जी हाँ दोस्तों आज के इस खबर में हम जिसके बारे में में बात करने वाले है उनका नाम संतोष पटेल है और उनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था.
दोस्तों एक समय ऐसा भी था इनके जीवन में जब इनके पास खाने के लिए दो वक़्त की रोटी नहीं था दोस्तों आपको जानकार आश्चर्य होगा की आज भी इनकी माँ दुसरे एक खेतों में घास छिलती है आप सोच सकते है एक गरीब परिवार के लड़का का dsp बनने में कितना संघर्ष करना पड़ा होगा.
दोस्तों संतोष पटेल बताते है की मेरे पास पढने एक लिए खुद का किताब नहीं था हम दोस्तों से पुरानी किताब लेकर पढ़े है और हमने अपने जीवन में बहुत बुरे दिन देखे है और बहुत मुश्किलों से लड़े है तब जाकर मुझे सफलता हाथ लगी है.
संतोष पटेल ने बताया की वर्दी के लिए हमने पांच साल मेहनत किया
दुसरे से किताब लिया माँ करती है दुसरे के खेतों में काम बेटा बना dsp