yukiuy

दोस्तों पिछले दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरिज हार गई और इस सीरिज हारने के बाद लोग बल्लेबाज़ को दोषी ठहरा रहे है वहीँ इसके बाद भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को भी ट्रोल कर रहे अहि लेकिन अब इसको लेकर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Also read: IND vs AUS: Elated Captain KL Rahul credits Gill and Ruturaj for the triumphant first ODI victory

image 576

दोस्तों अब आईपीएल के अधिक दिन नहीं बचे है बस एक सप्ताह याने की 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है. पिछले बार की तरह इस बार भी मैदान में 10 टीम रहेगी. लेकिन अब वनडे में सूर्यकुमार यादव को फ्लॉप होने के बाद लोग रोहित शर्मा से सवाल पूछ रहे है की क्या आईपीएल में सूर्या को मौका मिलेगा या नहीं.

Also read: IND vs AUS: Aakash Chopra’s Prediction for Australia Comes True in Opening Over

दोस्तों इस बात को लेकर रोहित शर्मा ने कहा है की सूर्यकुमार यादव की तकनिकी काफी अच्छा है. हलांकि वो सूर्यकुमार यादव के ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज से नाराज़ जरूर है लेकिन वो सूर्या को आईपीएल लके लिए मनोबल बढ़ाया है और आपको बता दूँ की इसका असर आईपीएल में बिलकुल नहीं दिखेगा और सूर्यकुमार यादव जैसे मुंबई के लिए पहले बल्लेबाजी करते थे वैसे ही दिर से बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे.

Also read: World Cup 2023: Former Indian Star Lauds Babar Azam’s Exceptional Skill Level,” Praises Pakistani Captain’s Talent

Also read: IND vs AUS: After 5-wicket haul, Mohammed Shami clarifies stance on Bumrah and Siraj, denies blame

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...