ij7ij

दोस्तों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरिज हां चुकी है और इसका वजह भारत के बल्लेबाजों को माना जा रहा है बताया जा रहा है की टीम इंडिया के बल्लेबाज़ ने मैदान पर अच्छा परदर्शन नहीं दिखाया जिसके कारण भारतीय टीम को इस श्रृंखला से हाथ धोना पड़ा.

Also read: IPL 2024: Lasith Malinga Appointed as Head Coach for MI: Legendary Player Assumes Key Role in Premier Team

image 574

दोस्तों ये सीरिज टिन मैचों का था पहले मैच में भारतीय टीम काफी मशक्त से जीत पाई. वहीँ दुसरे मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. वहीँ भारतीय टीम तीसरा मैच खेलने उतरी मैदान में चेन्नई के स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Also read: India vs Australia: Australian batsmen dominate, setting a challenging target of over 350 against Indian bowlers

लेकिन दोस्तों बहुत दिनों बाद भारतीय टीम अपने घर में ODI श्रृंखला हार गयी और इसका वजह टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर ने बल्लेबाज़ को बताया है उन्होंने साफ़-साफ़ कहा है की हमारे बल्लेबाज़ उस समय पर भी वो शॉट खेल बैठते है जब हमें उस शॉट की बिलकुल जरूरत नहीं होती है.

Also read: World Cup 2023: Irfan Pathan predicted, these 4 teams will play the semi-finals of the World Cup 2023! India’s biggest enemies outside

image 575

वहीँ दोस्तों सीरिज हारने के बाद अगर सबसे अधिक किसी को ट्रोल का सामना करना पड़ा है तो वो है सूर्यकुमार यादव आपको बता दूँ की सूर्यकुमार यादव लगातार टिन मैच में शून्य पर आउट होकर अपने नामा एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है.

Also read: World cup 2023: “How significant is the pressure on Pakistan’s team visiting India for the first time? Captain Babar Azam’s surprising response

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...