uh6yh5t

IND vs AUS 3rd ODI: दोस्तों इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों की सीरिज खेल रही है और यह श्रृंखला 1-1 से बराबर हो चुकी है. सीरिज का पहला मैच भारत बहुत मुश्किल से जीत पायी वहीँ दूसरा मैच में टीम इंडिया को बहुत बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा |

Also read: IND vs AUS: Australia opts to bat after winning toss; Rohit omits seven from playing-XI, team revealed

image 538

लेकिन दोस्तों दोनों टीम सीरिज जितने के ख्याल से तीसरा मैच खेलने उतरी चेन्नई के मैदान में दोस्तों पहले आप इस मैच की कुछ समरी जान लीजिये भारत टॉस हार गई और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. और मैदान में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से दो धाकड़ बल्लेबाज़ आये.

Also read: IND vs AUS 3rd ODI: Team India faces setback as Hardik Pandya and Shami are ruled out of playing 11

दोस्तों अभी तक के रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया 269 रन बनाये लेकिन इस मैच में काफी ट्विस्ट देखने को मिला जी हना दोस्तों एक ट्विस्ट इस मैच में ये भी देखने को मिला की मैच के बिच में ही मैदान में कुत्ता आ गया. और सबको चौका दिया वहीँ गार्ड को भी पसीना छोड़ा दिया.

Also read: World Cup 2023: After World Cup, not KL Rahul but this player will lead India in ODI and T20 cricket

दोस्तों जिस समय मैदान में कुत्ता आया उस समय भारत गेंदबाज़ी कर रही थी और गेंद कुलदीप यादव के हाथों में थी कुत्ता के पीछे सुरक्षाकर्मी दौड़ रहे थे लेकिन कुत्ता रुकने का नाम नहीं ले रहा था. इतना ही नहीं उस समय खिलाड़ी सब भी थोड़े समय के लिए डर गए अब यह विडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...