दोस्तों पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड एक ऐसा बोर्ड बन गया है जो की पुरे देश में सबसे पहले परीक्षा लेता और और सबसे अहम बात अहि की सबसे पहले रिजल्ट भी दे देता है अब इसको लेकर बिहार की हर ओर तारीफ़ हो रही है आज यानी की 21 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है.

दोस्तों इस बार इंटर के परीक्षा में कुल १३ लाख विद्यार्थी परीक्षा दिए थे. जिसमें से 10 लाख से अधिक छात्र- छात्राएं को सफलता हाथ लगी है वहीँ अगर हम टॉपर की बात करें तो पुरे बिहार में पहला नंबर पर खगरिया आयुषी का नाम आया हैं. दोस्तों आयुषी को 500 में से 474 अंक मिले है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जो की आयुषी को 98% से भी अधिक है. दोस्तों अगर हम आयुषी के बारे में बात करें तो आयुषी बिहार के खगड़िया जिले के मटिहानी की रहने वाली है. दोस्तों आयुषी बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्र है आयुषी को पिछले बार मैट्रिक में भी पुरे बिहार में 9वां रैंक हाशिल हुआ था.

वहीँ दोस्तों अगर हम आयुषी नंदन के निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो आयुषी नंदन खगड़िया जिले की रहने वाली है और वो इस साल 12वीं में साइंस में पुरे बिहार में पहला स्थान हाशिल की है वहीँ उनके पिता किसान है और दूध का बिजनस करते है. और आयुषी का सपना है की वो यूपीएससी पास कर आईएएस बने. आयुषी के इस सफलता से पुरे परिवार के लोग आक्फी ख़ुशी है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...