दोस्तों आज के समय में मनोज तिवारी किसी परिचय का मोहताज नहीं है मनोज तिवारी भोजपुरी के एक बड़े कलाकार के रूप में भी गिने जाते है और इन सभी के अलावा उनका एक और पहचान है वह है. राजनीती के दुनिया में जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की मनोज तिवारी भाजपा के सांसद भी है.

दोस्तों वहीँ अगर हम मनोज तिवारी के निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो मनोज तिवारी शादी शुदा शख्स है और वो एक नहीं बल्कि दो शादी किये है जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की मनोज तिवारी ने अपनी पहली शादी रानी से किया था जिनसे एक बेटी भी है जिसका नाम रीति है.

और उसके कुछ ही दिनों के बाद मनोज तिवारी और उनके पत्नी रानी के बिच तालाक हो गया उसके बाद दोनों एक दुसरे से अलग हो गए. दोस्तों ऐसा बताया जाता है की फिर मनोज तिवारी के साथ ही उसके बेटी रीति रहने लगी और बाद में रीति के कहने पर ही मनोज तिवारी ने दूसरी शादी सुरभि तिवारी के साथ रचा लिए.

आपको बता दूँ की इस बात का खुलासा तब हुआ जब मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी ने अपने बेटी का जन्म दिया उस मौके पर मनोज तिवारी ने खुद खुलासा किया की हमने दूसरी शादी सुरभि से की है. वहीँ आपको बता दूँ की मनोज तिवारी टिन बच्चे के पिता है तीनो बेटी ही है एक बेटी पहले वाली पत्नी से और दो बेटी सुरभि तिवारी से.
