दोस्तों अगर आप किसी चीज नको इमानदारी और मेहनत से करेंगे तो एक दिन जरूर वो पूरा होगा आइए दोस्तों आज के स्वर में हम बात करने जा रहे हैं देश के ऐसे महान दो सगी बहनों के बारे में जिन्होंने एक साथ मिलकर अपनी पूरी पढ़ाई की और अपनी मेहनत के दम पर बीपीएससी की परीक्षा पास कर और आज 171 जिले में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के तौर पर कार्य कर रही है.

इन दोनों बहनों ने अपना नाम कमाई और अपने माता-पिता के भी नाम कमाई एवं समाज का भी नाम रोशन किया आपको बता दूँ की इनमें एक बहन का नाम सोनी कुमारी एवं दूसरी बहन का नाम नीलम कुमारी है जो कि आज बिहार के सीतामढ़ी जिले में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर स्थापित है.

नीलम कुमारी एवं सोनी कुमारी का कहना है कि हम एक साथ भी बीपीएससी पास किये और उन दोनों बहनों ने अपना पहला चॉइस के तौर पर सीतामढ़ी जिला का ऑप्शन दिया और आखिरकार, दोनों बहनों को एक साथ काम करने का मौका भी मिल गया और उन दोनों बहनों को एक साथ सीतामढ़ी जिला में कलेक्टर पद पर कार्य करने को मिला और उन दोनों बहनों ने 1 जून 2019 से सीतामढ़ी में रहकर बखूबी से अपनी ड्यूटी निभा रही है.और इन्हें एक इमानदारी अधिकारी के रूप में देखा जाता है.

नीलम कुमारी एवं सोनी कुमारी दोनों सगी बहनों ने बता रही है कि मैं बिहार राज्य के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन के बालापुर गांव की रहने वाली हूं इनके पिता का नाम गंगा प्रसाद विजेता जो कि बैरगनिया हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक से रिटायर हुए हैं और इनकी मां का नाम सरस्वती देवी जो कि एक गृहिणी हैं.
