5y5y5

दोस्तों अगर आप किसी चीज नको इमानदारी और मेहनत से करेंगे तो एक दिन जरूर वो पूरा होगा आइए दोस्तों आज के स्वर में हम बात करने जा रहे हैं देश के ऐसे महान दो सगी बहनों के बारे में जिन्होंने एक साथ मिलकर अपनी पूरी पढ़ाई की और अपनी मेहनत के दम पर बीपीएससी की परीक्षा पास कर और आज 171 जिले में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के तौर पर कार्य कर रही है.

Also read: IPS Success Story: बेटी ने पुलिस अफसर बनकर की अपने दादा की इच्छा पूरा बचपन से ही माँ का था सपना, जानिये

image 399
Image Credit – Instagram

इन दोनों बहनों ने अपना नाम कमाई और अपने माता-पिता के भी नाम कमाई एवं समाज का भी नाम रोशन किया आपको बता दूँ की इनमें एक बहन का नाम सोनी कुमारी एवं दूसरी बहन का नाम नीलम कुमारी है जो कि आज बिहार के सीतामढ़ी जिले में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर स्थापित है.

Also read: IAS Success Story : गरीबी के चलते माँ बनाती थी स्कूल में खाना, पढाई करके बेटा बना अधिकारी, घर के साथ-साथ पूरा समाज में ख़ुशी

image 400
Image Credit – Instagram

नीलम कुमारी एवं सोनी कुमारी का कहना है कि हम एक साथ भी बीपीएससी पास किये और उन दोनों बहनों ने अपना पहला चॉइस के तौर पर सीतामढ़ी जिला का ऑप्शन दिया और आखिरकार, दोनों बहनों को एक साथ काम करने का मौका भी मिल गया और उन दोनों बहनों को एक साथ सीतामढ़ी जिला में कलेक्टर पद पर कार्य करने को मिला और उन दोनों बहनों ने 1 जून 2019 से सीतामढ़ी में रहकर बखूबी से अपनी ड्यूटी निभा रही है.और इन्हें एक इमानदारी अधिकारी के रूप में देखा जाता है.

Also read: उत्तर प्रदेश का यह किसान अपने यहाँ उगा रहा है कई विदेशी सब्जी बहुत हो रही है इसकी मांग, जानिये इसके बारे में खास बात…

image 401
Image Credit – Instagram

नीलम कुमारी एवं सोनी कुमारी दोनों सगी बहनों ने बता रही है कि मैं बिहार राज्य के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन के बालापुर गांव की रहने वाली हूं इनके पिता का नाम गंगा प्रसाद विजेता जो कि बैरगनिया हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक से रिटायर हुए हैं और इनकी मां का नाम सरस्वती देवी जो कि एक गृहिणी हैं.

Also read: माँ दुसरे के खेतों में घास छिलती थी पिता थे मजदुर बेटा बना DSP ख़ुशी के से रोने लगी माँ यकीन नही हुआ, जानिये….

image 402
Image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...