दोस्तों अगर आप फिल्म देखते है तो आप इस चेहरे को जरूर जानते होंगे जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजपाल यादव के बारे में दोस्तों एक छोटी सी लाइन आपने जरूर सुने होंगे फर्श से अर्श तक की सफ़र कुछ ऐसा ही राजपाल यादव के साथ हुआ है चलिए जानते हैं उनके सफलता का राज.

दोस्तों आज के खबर में हम जिस शख्स के बारे में बात करने वाले है उनका नाम राजपाल यादव है और उनका जन्म उत्तरप्रदेश के शाहजहाँ पुर नामक जगह पर 16 मार्च 1971 को हुआ था दोस्तों राजपाल यादव का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था.

और उनका बचपन का जीवन आर्थिक तंगी के साथ गुजरा था. बताया जाता है की एक समय उनके जीवन में ऐसा था जब उनके पास छत का घर नहीं था. लेकिन राजपाल यादव के पास आगे बढ़ने और जीवन में कुछ करने का जूनून था वो अक्सर अपने वहां चले जाते थे जहाँ डांस नाटक नृत्य होता था ये सब चीजे देखना उन्हें बहुत पसंद था.

लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया और एक समय ऐसा आया जब वो बॉलीवुड में एंट्री किये और बताया जाता है की जिस फिल्म में राजपाल यादव काम करते है वो फिल्म हित हो जाती है. और उनके एक्टिंग से सभी लोग हंस-हंस के लोट-पॉट हो जाते है. आज के समय में राजपाल यादव के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है.
