दोस्तों अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का प्लान बना आरहे है तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है जी हाँ दोस्तों सोना के कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अपडेट यह है की इसी महीने के अंत तक सोना के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकता है.

लेकिन खबर अभी की यह है की सोना के कीमतों में पिछले सप्ताह के मुताबिक़ इस सप्ताह में भारी बढ़ोतरी देखने को मिला है. दरअसल 10 ग्राम सोना का भाव पहले 56 हजार से भी कम थे वो अभी आज के डेट में 10 ग्राम सोना का मूल्य 58 हजार के पार हो गया है.
मतलब दोस्तों पिछले दो से टिन दिनों में 10 ग्राम सोना का मूल्यों लगभग 2 हजार से भी अधिक हो गया है. वहीँ बताया यह जा रहा है की इस महीने एक आखिरी सप्ताह तक सोना के दामों में जबरदस्त गिरावट हो सकती है.