जी हां दोस्तों आपने भी कभी सुना ही होगा कि कोई भी बड़े काम करने के लिए अपने से बड़े के आशीर्वाद लेना बहुत जरूरी होता है ऐसा ही कुछ इस कहानी में आपको देखने को मिलेगा दरअसल, गुजरात के राजकोट से ही यह मामला सामने आया है राजकोट में स्थित भक्ति नगर पुलिस थाने में पिछले कई सालों से एक 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिसका नाम वीनू बेन अढ़िया है जो थाने में रोज जाकर पुलिस कर्मियों से आइसक्रीम खाती थी और सभी पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद देकर भी आती थी.

वीनू बेन अढ़िया को पुलिसकर्मियों लोग भी उसे कुर्सी पर बैठा कर अच्छे से रोज आइस्क्रीम भी खिलाती थी और वह वीनू बेन अढ़िया जी से आशीर्वाद भी लेते थे और वहां की सभी पुलिसकर्मियों माताजी को बड़े प्यार से उनकी मदद भी हर एक प्रकार से करते थे वीनू बेन के दो बेटे भी हैं.
जिसमें बड़े बेटे की शादी भी हो चुकी हैं जिसका एक बेटा भी है जो कि बाहर रहता है वीनू बेन अढ़िया पुलिस स्टेशन जाकर अपने बेटे से कहते थे कि मेरे पोते से बात करा दो/ और वह रोज पुलिस स्टेशन जाती थी और पुलिस वाले उन्हें बड़े प्यार से कुर्सी पर बैठा कर रोज आइसक्रीम भी खिलाती थी और उससे आशीर्वाद भी लेती थी.

वीनू बेन अढ़िया ने बता रही है कि वह करीब 3 साल पहले एक रिपोर्ट दर्ज करवाने भक्तिनगर पुलिस स्टेशन आई थी उस समय उसको मकान मालिक से कोई शिकायत थी उसी के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी और वह उस समय वह पुलिस स्टेशन के पिया आए विरल दान गढवी ने उसकी सारी समस्या सुनी और उनके मकान मालिक से भी बात की तथा मकान मालिक की नम्रता पूर्वक से मकान नहीं खाली कराने को भी कहा उसी दिन से वीनू बेन अढ़िया और पीआई गढवी ने मां और बेटे जैसा रिश्ता बन गए.

और उसी दिन से वह रोज पुलिस स्टेशन जाकर और वहां उसको रोज पुलिस कर्मचारी ने अच्छे से बैठा कर आइसक्रीम भी खिलाते थे और वह सभी पुलिस कर्मचारी को आशीर्वाद देते थे यही वजह है कि वह सभी पुलिसकर्मियों को अपना परिवार भी मानते थे