दोस्तों किस्मत कब किसकी बदल जाए यह कोई नहीं जानता कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के लाल अमरजीत जैकर के साथ जी हाँ दोस्तों गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद के एक ट्वीट ने पूरी तरह बदल दिया अमरजीत जैकर का किस्मत चलिए जानते है.

दोस्तों आपको बता दूँ की अमरजीत जैकर का घर बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित पटोरी में है और अमरजीत जैकर बेहद साधारण परिवार से आते है. दोस्तों उनका घर फूस का है वहीँ अभी भी उनके घर लकड़ी पर खाना बनता है. लेकिन उनके गायिकी ने बड़े-बड़े स्टार को अपने ओर आकर्षित कर लिया है.

दोस्तों एक समय ऐसा था जब अमरजीत जैकर गाना गाते थे तब उनके घर के लोग उनसे नाराज़ रहते थे और अमरजीत जैकर खुद बताते है की मेरा संगीत की क्षेत्र में जाना मेरे घर वाले को अच्छा नहीं लगता था मेरी माँ हमेशा मुझे इससे दुरी बनाकर रहने को बोलती थी और कहती थी कुछ काम करने के लिए जिससे पैसा हो.

लेकिन अमरजीत जैकर ने गायिकी को ही अपना लक्ष्य बनाया और अमरजीत जैकर के बारे में बताया जाता है की एक समय में उन्हें इंडियन आइडल के मंच ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था और आज वहीँ मंच और उन्हें सुपरस्टार हिमेश रेशमिया उन्हें गाना ऑफर करते नज़र आ रहे है.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के साथ बिहार का लाल अमरजीत जैकर
