happy birthday khesari lal yadav; आज भोजपुरी के जाने-माने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आज जन्मदिन है. जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की खेसारी लाल यादव का जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार के सिवान जिले में हुआ था. खेसारी का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ है.

दोस्तों खेसारी लाल वो इंसान है जो अपने जीवन में शुरू से लेकर आज तक संघर्ष किये है तब जाकर उनको ये सफलता हाथ लगी है. उनका जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम मंगरू यादव है उनके गरीबी का अंदाजा आप इस प्रकार से लगा सकते है की वो लिट्टी चोखा बेचते थे.

वहीँ जब वो कुछ समय बाद बड़ा हुए उसके बाद वो गाँव घर में कहीं कहीं स्टेज पर जाकर प्रोग्राम करने लगे उसके उन्हें बहुत कम फ़ीस मिलते थे 100 से 200 रुपया 1 दिन का उन्हें मिलता था. खेसारी लाल यादव खुद बताये है की वो पैसे के कारण दूध में पानी मिलाकर बेचते थे.

दोस्तों इन सभी चीजों के अलावा खेसारी लाल यादव शादी शुदा शख्स है और उनकी शादी चंदा देवी के साथ साल 2006 में हुआ है जो एक सभ्य नारी है और वो लाइमलाईट से कोसो दूर रहती है. इन दोनों के दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी दोस्तों बेटा का नाम ऋषभ यादव है और बेटी का नाम कृति यादव है.

ये तस्वीर खेसारी लाल यादव के पत्नी चंदा देवी के जन्मदिन की है.
