Maithili Thakur: जन्म के वक्त पिता ने कह दिया था, मेरी बेटी पूरी दुनिया में मेरा नाम करेगी, हिंदी गाना तो छोड़ दीजिये, टाइटैनिक के थीम ट्रैक को ऐसा गया की खुद जेम्स कैमरून को तारीफ करनी पड़ी, देखिये मैथिलि ठाकुर के कुछ खास तस्वीर

आज बिहार की बेटी मैथिलि ठाकू सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि आज पुरे भारतवर्ष में अपना नाम कमा रही है. लोकगायिका के तौर पर उन्हें जो प्रसिद्धी मिली है. दोस्तों उनके बढ़ते लोकप्रियता का अंदाजा आप इस प्रकार से लगा सकते है की उनको खादी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.

image 297
Image Crdit – Instagram

और अब अपने साथ-साथ मैथिलि ठाकुर अपने छोटे भाई को भी रखती है जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की मैथिलि ठाकुर का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम ऋषभ और अयाची है. जो दिखने में भी बेहद खुबसूरत है. और इनका विडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है.

image 298
Image Crdit – Instagram

दोस्तों आपको बता दूँ की मैथिलि ठाकुर को बिहार में निर्वाचन आयोग ने मिथिला की बेटी को मधुबनी जिले के ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया है. यह घोषणा मधुबनी जिले के 47वें स्थापना दिवस के दिन किया गया था.

image 299
Image Crdit – Instagram