दोस्तों आज के समय में सुरेश रैना किसी परिचय के मोहताज नहीं है. भले ही आज सुरेश रैना ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो भारत के नंबर वन ऑलराउंदर खिलाड़ी हुआ करते थे. और आज भी उनकी गिनती क्रिकेट के गलियारों में महान बल्लेबाज़ के तौर पर किया जाता है.

दोस्तों सुरेश रैना उत्तर प्रदेश से आते है उनका जन्म 27 नवम्बर 1986 में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. और सुरेश रैना बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी रूचि रखते थे इसीलिए आगे चलकर उन्होंने अपना लक्ष्य क्रिकेट को ही बनाया और वो क्रिकेट में अपने नाम का एक अलग ही इतिहास बनाया.

सुरेश रैना कई ऐसे मौके पर भारत को मैच जिताए है जब लगता था की मैच भारत के हाथों से पूरी तरह निकल चुकी है. सुरेश रैना के हाथों में टिन कला है जी हना दोस्तों पहला वो शानदार बल्लेबाज़ी कर लेते है और वो अपने बोलिंग से भी विरोधियो का धुल चटा देते है.

वहीँ तीसरा अद्भुत कला उनके पास यह है की वो एक लाजवाब फिल्डर है उनके जैसा फिल्डर बहुत कम ही है वो एक समय में दुनिया के सबसे मशहूर ऑलराउंडर में से एक ऑलराउंडर हुआ करते थे उनके हाथों को चम्बुक बताया जाता है एक बार कैच खिली तो इनके हाथों से छूटने वाली नहीं है.

वहीँ इन सभी चीजों के अलावा सुरेश रैना शादी शुदा शख्स है ओए उनकी शादी प्रियंका चौधरी के साथ 3 अप्रैल 2015 को हुआ था जो दिखने में बताया जाता है की काफी खुबसूरत हैं. वहीँ दोस्तों सुरेश रैना के जिंदगी में सफलता के पीछे इनके पत्नी का भी अहम रोल है.
