दोस्तों असम्भव की भी शुरुआत किसी न किसी दिन से की जाती है. तब जाकर ही कहीं लोगों को सफलता मिलता है आज के इस कहानी में हम बात करने वाले है. एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने अपने पिता के सपने के खातिर और यूपीएससी की जिद्द में 31 लाख के पैकेज को भी ठुकड़ा दिया.

दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है उत्तरप्रदेश के जौन पुर जिले के खरजून गाँव के रहने वाले कुंवर सचिन सिंह के बारे में सचिन सिंह बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार स्टूडेंट थे. और उनके पिताजी का सपना था की मेरा बेटा पढ़लिखकर अच्छे अच्छे इंसान बने.

दोस्तों इतना ही नहीं यूपीएससी और अपने पिता के सपने के लिए सचिन ने 31 लाख के पैकेज को ठुकड़ा दिया. और उन्होंने अपना लक्ष्य सिविल सेवा में बनाया. और यूपीएससी जैसे देश के बड़े लेवल की एग्जाम में 7वां रैंक लाया. और अपने माता-पिता सहित पुरे समाज का नाम बढ़ाया.

पिता के सपने के खातिर ठुकड़ा दिया 31 लाख का ऑफर
