दोस्तों अगर आप क्रिकेट से लगाव रखते है तो आप सौरव गांगुली को जरूर जानते होंगे जी हाँ सौरव गांगुली जो की भारत के पूर्व कप्तान भी रह चुके है. और आज के समय में सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटरों में किया जाता है. आज सौरव गांगुली किसी परिचय के मोहताज नहीं है.

लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है सौरव गांगुली के निजी जीवन के बारे में दोस्तों सौरव गांगुली के बारे में बताया जाता है की एक समय में सौरव गांगुली बॉलीवुड के एक ऐसी खुबसुरत अभिनेत्री को लाइक करते थे जो दिखने में काफी खुबसूरत थी.

और उसका शादी भी पहले हो चूका था यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दोस्तों बताया जाता है की उसी के कुछ दिन बाद सौरव गांगुली ने अपनी शादी दोना गांगुली के साथ किये थे दोना गांगुली भी दिखने में किसी पारी से कम नहीं है. और इन दोनों ने अपनी शादी 1997 में किये थे.

वहीँ दोस्तों इन दोनों के एक बेटी भी है जिसका नाम साना गांगुली है और आपको बता दूँ की सौरव गांगुली मूल रूप से कलकता के रहने वाले है और वो bcci के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है.
