विदाई समारोह में मैडम और स्टूडेंट का डांस देख दंग रह जायेंगे आप, फेयरवेल पार्टी में मैडम और स्टूडेंट का डांस तेजी से हो रहा वायरल

दोस्तों अभी सोशल मीडिया का जमाना है कोई भी चीज कहीं से भी तुरंत इन्टरनेट के माध्यम से हजारों लाखों लोगों के पास एक बार में चला जाता है. दोस्तों पिछले कुछ दिनों से एक विडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर आग की तरह चारो और वायरल हो रही है.

दरअसल उस विडियो के बारे में बताया जा रहा है की इस विडियो में टीचर और स्टूडेंट डांस कर रहे है वह भी फेयरवेल पार्टी में जहाँ दोस्तों हमारे देश में माता-पिता के रिश्ता के अलावा गुरु और शिष्य के रिश्ता को यह टीचर सरेयाम धज्जिया उड़ा रही है.

दोस्तों यह विडियो कहाँ का है कब का है इसका तो पता नहीं चल सका है एल्किन विडियो देखने से बिलकुल ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह विडियो किसी स्कूल या कोचिंग की है जिसमें फेयरवेल की पार्टी चल रही है और उसमें मैडम और छात्र कमाड़तोड़ डांस कर रहे है.

और इस विडियो को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफोर्म के माध्यम के जरिये दिखाया जा रहा है लोगों के द्वारा भी इसे खूब पसंद किया जा रहहाई बाकी इस विडियो को देखकर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

नोट – इस खबर को इन्टरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार बनाई गयी है firstbharatiya.com अपनी ओर से इसकी पुष्टि नहीं करती है.