दोस्तों अगर आप भोजपुरी गाना सुनते है या भोजपुरी में फिल्म देखते है तो आप एक शख्स जिसका नाम खेसारी लाल यादव है उसको जरूर जानते होंगे इन दिनों ख्सरी लाल यादव चर्चा का विषय बने हुए है. खेसारी लाल यादव को लोग प्यार से ट्रेंडिंग स्टार भी कहते है.

खेसारी लाल यादव जितना रील लाइफ में चर्चित है उससे कहीं अधिक रियल लाइफ में मशहूर है जी हाँ दोस्तों आपको बात दूँ की खेसारी लाल यादव शादीशुदा शख्स है और उनकी शादी चंदा देवी के साथ हुई है वहीँ इन दोनों के दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी.

दोस्तों बेटी बड़ी हैं जिसका नाम कृति यादव है वहीँ बेटा का नाम रिशव यादव है. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें खेसारी लाल यादव एवं उनकी पत्नी चंदा देवी और उनके बेटा और बेटी एक साथ नज़र आ रहे बताया यह जा रहा है की यह तस्वीर ब्रिटेन की राजधानी लंदन की है.

जहाँ खेसारी लाल यादव किसी फिल्म के शूटिंग के लिए गए हुए है. दोस्तों खेसारी लाल यादव के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वह सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचते थे और दूध में पानी मिलाकर 10 रुपया के चलते बेचते थे लेकिन एक समय अब भी है जब एक शो का चार्ज लाखों में करते है.
