घर पे साइकिल का था छोटा दूकान बनाता था पंक्चर माँ बोली बेटा पढाई करो बना आईएएस अफसर, जानिये इनके सफलता का राज

दोस्तों ऐसा नहीं है की सफलता सिर्फ उन्ही को मिलता है जो बड़े महल में रहते है और बड़े कोचिंग संसथान में पढाई करते है. अगर आप भी पूरी मेहनत के साथ तैयारी करेंगे तो आपको जरूर सफलता मिलेगी. आज के खबर कुछ ऐसी ही है दरअसल एक पंक्चर वाल बना आईएएस.

Image Credit – Twitter

दोस्तों हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उसका नाम उसका नाम वरुण बरनवाल है और वो महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर बोइसार के रहने वाले है. और इनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था दोस्तों एक समय इनके जीवन में ऐसा भी था जब इन्हें ठीक से खाने के लिए नहीं मिलता था.

Image Credit – Twitter

लेकिन आज अपने मेहनत के दम पर बने आईएएस ऑफिसर दोस्तों यूँ तो हर साल कितने बच्चे आईएएस आईपीएस के अधिकारी बनते है लेकिन वहीँ कोई जब गरीब घर का लड़का झोपडी में रहने वाला लड़का जब आईएएस का सफ़र तय करता है तो वह खबर चर्चे का विषय बन जाता है.

Image Credit – Twitter

कुछ ऐसे ही है आईएएस वरुण बरनवाल की कहानी दोस्तों बरुन बरनवाल कभी साइकिल का पंक्चर बनाते थे लेकिन आज के समय में वो हजारों युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गए है. वरुण ने अपने बचपन की पढाई गाँव के ही सरकारी स्कूल से पूरा किया.

Image Credit – Twitter