अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी ने लगाई बड़ी छलांग एका-एक पंहुचे इतने नम्बर पर जानिये पहले नंबर पर कसका नाम

दोस्तों आज से कुछ दिनों पहले एशिया के सबसे आमिर शख्स गौतम आडानी कहलाते थे सिर्फ एशिया ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया में गौतम आडानी चौथे पायदान पर थे लेकिन अमेरिका के हिंडनवर्ग के एक रिपोर्ट ने पूरी कायनात बदल दी और अडानी को टॉप ५ से दूर कर दिया.

आडानी को हिंडन वर्ग के रिपोर्ट ने जबरदस्त झटका दिया उसके बाद आडानी टॉप 5 से तो बाहर हुए तो टॉप 10 क्या टॉप 20 में भी नज़र नहीं आये सीधे आडानी 22वें नंबर पर चले गये एक रिपोर्ट आने एक बाद लेकिन अब आडानी धीरे-धीरे वापसी कर रहे है.

आपको बता दूँ की आडानी ने अमीरों की लिस्ट में भयंकर छलांग लगाई है आडानी का शेयर गिरते-गिरते एक समय में 34 नंबर तक पंहुच गया था वहीँ आडानी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 12 नंबर ऊपर गए है बत्लब अब आडानी अमीरों की लिस्ट में २२वें नंबर पर है.