SDM Asha: माँ ने कहा,बेटी! चाहे कुछ भी हो जाए कभी हिम्मत मत हारना कभी सड़कों पर लगाती थी झाड़ू अब कड़ी मेहनत के बदौलत बनी SDM

दोस्तों एक महान शख्स ने कहा है की इंसान के जीवन में दुःख, दर्द पीड़ा तभी तक है जब तक वो हाथ पे हाथ धरे हुए बैठा है अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो दुनिया की कितनी भी मुसीबतें क्यूँ न सामने आ जाए कुछ नहीं बिगाड़ सकता आज के खबर भी कुछ ऐसी है.

Image Credit – Twitter

दरअसल आज के इस खबर में हमलोग जानेंगे एक ऐसी लड़की के बारे में जो कभी सड़कों पर झाड़ू लगाकर कचरा साफ़ करती थी. लेकिन अब वो sdm बन गई है जी हाँ दोस्तों उस लड़की का नाम है आशा कंडारा और इनका घर राजस्थान के जोधपुर जिले में है.

Image Credit – Twitter

दोस्तों आशा कंडारा का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था और बचपन से ही आशा कंडारा की सपना था की वो पढ़-लिखकर एक अच्छे अधिकारी बने. लेकिन घर की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी की घर के लोग उन्हें अच्छे स्कूल में दाखिला करवा सके.

Image Credit – Twitter

दोस्तों आशा के जीवन में ढेर साड़ी समस्या आई लेकिन सभी समस्या को आशा ने डटकर मुकाबला किया. जब आशा अपनी वैवाहिक जीवन में प्रवेश की तो कुछ ही दिनों के बाद आशा के पति ने उसको तालाक दे दिया उसके बाद उसे दो वक़्त की रोटी खाने के लिए भी सोचना पड़ता था.

Image Credit – Twitter

लेकिन आशा ने तब भी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने तब से ही मन में बना ली की हमें जीवन में कुछ करना है और पढाई करना भी शुरू कर दी दोस्तों आशा के लिए पढाई करना उतना आसान नहीं था क्यूंकि आशा के पास उतने पैसे नहीं थे लेकिन उसके बाद भी आशा ने हार नहीं मानी.

Image Credit – Twitter

और कुछ पैसे के तलाश में सड़कों पर झाड़ू लगाना शुरू कर दी दोस्तों एक कहावत है की जो कुछ नहीं सिखाता वो गरीबी और जिम्मेदारी इंसान को सिखा देती है. बिलकुल वैसा ही हुआ आशा कंदारा के साथ आशा कंडारा भी अपनी जिम्मेदारी समझी और sdm बनी.

Image Credit – Twitter