दोस्तों आज के समय में मनोज तिवारी किसी परिचय के मोहताज नहीं है आज मनोज तिवारी के चाहने वाले लाखों में है चाहे वो भोजपुरी से हो या किसी और से जब से मनोज तिवारी सांसद बने है तब से उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है.

दोस्तों मनोज तिवारी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किये है आपको बता दूँ की मनोज तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आते है उनका जन्म 1 February 1971 को हुआ था. दोस्तों बताया जाता है की मनोज तिवारी का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था.

मनोज तिवारी जब शुरुआत में गाना गाते थे तो लोग उन्हें उतना सुनते भी नहीं थे लेकिन धीरे-धीरे मनोज तिवारी गायिकी में अपना एक अलग पहचान बनाये. और उसके बाद पूरी दुनिया आज के समय में मनोज तिवारी के दीवानी है मनोज तिवारी को आज चाहने वाले की कोई कमी नहीं है.

दोस्तों इन सभी चीजों के अलावा मनोज तिवारी शादीशुदा शख्स है और वो एक नहीं बल्कि दो-दो शादी किये है पहली शादी उन्होंने रानी के सतह किया और दूसरी शादी सुरभि तिवारी के साथ किया है. वहीँ अगर हम बच्चे की बात करें तो मनोज तिवारी के टिन बेटी ही है एक बेटी पहली पत्नी से और दो बेटी दूसरी पत्नी से…..

मनोज तिवारी की सबसे अच्छी फिल्म कौन आपको लगती है?
