दोस्तों अभी के समय में जितना लोग पढाई पर खर्चा करते है उतना किसी और चीज पर नहीं क्यूंकि प्राइवेट कोचिंग के फ़ीस दिन पर दिन इतने बढ़ रहा है की जैसे अब लग रहा है की गरीब लोग के लिए पढना बस की बात है ही नहीं ऐसे में आज इस खबर में हम बात करने वाल है एक गरीब पिता के बेटी के बारे में…

दोस्तों हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे है उसका नाम विनिशा है. और विनिशा साऊथ इंडिया केरल की रहने वाली है और वह अभी 12वीं में पढ़ती है लेकिन विनिशा बेहद साधारण परिवार से आती है उनके पिता मजदूर है खाने के लिए कहीं से दो वक़्त की रोटी तो मिल जाता है लेकिन पढने के लिए विनिशा के पास पैसा नहीं है.

दोस्तों कहा जाता है न की जब सारे रास्ते बंद हो जाते है तो अपने आप रास्ते बन जाते है जब विनिशा के पास कोई उपाय नहीं बचा तो विनिशा ने स्कूल पूरा करने एक बाद सड़क किनारे ठेला लगाकर मूंगफली बेचना शुरू कर दी और उससे जो उसको पैसा आता है उससे वो पढाई करती है.

ये रूटीन विनिशा की रोज की है स्कूल से आने के बाद विनिशा अपने काम पर चले जाती है और वह काम करती है सड़क किनारे ठेला पर मूंगफली बेचने का.

सड़क किनारे ठेला लगाकर बेचती है मूंगफली
