दोस्तों कहा जाता है की यूपीएससी का परीक्षा पास करना कोई बच्चो का खेल नहीं है इस परीक्षा को पास करने के लिए बच्चे कई साल पहले से तैयारी करते है तब जाकर कहीं उनको सफलता हाथ लगती है. दोस्तों आज के इस खबर में बात करने वाले है एक गरीब घर की बेटी के बारे में…..

दोस्तों यूँ तो हर साल कई लोग यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की परीक्षा में सफलता पाते है लेकिन यही सफलता जब कीसी गरीब को हाथ लगती है और वह बिना किसी संसाधन के इतने बड़े सफलता पाती है तो यह खबर चर्चा का विषय बन जाता है. दोस्तों जिसके बारे में हम बात कर रहे है दरअसल उसका नाम स्वाति मीना है.

दोस्तों स्वाति मीना की माँ बिजनस मैन है और वो पेट्रोल पम्प चलाती है.

मात्र 22 साल में स्वाति मीना बनी आईएस ऑफिसर
