नौकरी का भूखा परिवार RAS में नहीं हुआ चयन तो विवाहित महिला को घर से निकाला, परिवार से लोग बोला बहु चाहिए SDM

दोस्तों अभी भी हमारे भारत में कई ऐसे लोग है जिन्हें सिर्फ और सिर्फ पैसे प्यारी है उस आदमी के अन्दर इंसानियत नाम के कोई चीज ही नहीं है दरअसल कुछ दिनों पहले की बात है एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा अहि की जब घर की बहु को नौकरी नहीं लगी तो उसे घर सी निकाल दिया गया.

Image Credit – Twitter

दोस्तों दरअसल यह बात है आज से कुछ वर्ष पहले की जब RAS का रिजल्ट आया है यूँ तो रिजल्ट आने से कई के चेहरे पर मुस्कान आती है और कई लोग ख़ुशी से झूम उठते है. वहीँ कई घर में दुःख का मातम भी छा जाता है क्यूंकि उनका रिजल्ट जो अच्छा नहीं आ पाता है.

Image Credit – Twitter

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है दरअसल वह शादीशुदा महिला थी और शादी के बाद उन्होंने प्री एग्जाम क्लियर कर लिया लेकिन उससे मैन्स का एग्जाम क्लियर नहीं हो पाया बताया जाता है की जिसके कारण वो SDM नहीं बन पाई और उसके बाद उसके घर के लोग ताना मारने लगे और धीरे-धीरे उसे घर से भी निकाल दिए.

ras में मैन्स एग्जाम नहीं निकला था

Image Credit – Twitter