दोस्तों अभी भी हमारे भारत में कई ऐसे लोग है जिन्हें सिर्फ और सिर्फ पैसे प्यारी है उस आदमी के अन्दर इंसानियत नाम के कोई चीज ही नहीं है दरअसल कुछ दिनों पहले की बात है एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा अहि की जब घर की बहु को नौकरी नहीं लगी तो उसे घर सी निकाल दिया गया.

दोस्तों दरअसल यह बात है आज से कुछ वर्ष पहले की जब RAS का रिजल्ट आया है यूँ तो रिजल्ट आने से कई के चेहरे पर मुस्कान आती है और कई लोग ख़ुशी से झूम उठते है. वहीँ कई घर में दुःख का मातम भी छा जाता है क्यूंकि उनका रिजल्ट जो अच्छा नहीं आ पाता है.

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है दरअसल वह शादीशुदा महिला थी और शादी के बाद उन्होंने प्री एग्जाम क्लियर कर लिया लेकिन उससे मैन्स का एग्जाम क्लियर नहीं हो पाया बताया जाता है की जिसके कारण वो SDM नहीं बन पाई और उसके बाद उसके घर के लोग ताना मारने लगे और धीरे-धीरे उसे घर से भी निकाल दिए.

ras में मैन्स एग्जाम नहीं निकला था
