दोस्तों आज के समय में आईएस आईपीएस बनना आसन बात नहीं है चलिए जानते है आईपीएस पूजा न्यादाव के बारे में की उन्होंने कैसे हाशिल की इतनी बड़ी कामयावी सबसे पहले आपको बता दूँ की आईपीएस पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था.

उनका बचपन हरियाणा में बिता हुआ है पूजा यादव की गिनती देश की सबसे खूबसूरत प्रशासनिक अफसर मै की जाती है वह 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं पूजा यादव ने इस सरकारी नौकरी से पहले देश-विदेश में कई नौकरियां भी की है.

आईपीएस पूजा यादव की शुरुआती की पढ़ाई ई हरियाणा से हुई है और आईपीएस पूजा यादव के बारे में बताया जाता है की पूजा यादव बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्रा थी.

उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री हासिल की है इसके बाद वह कनाडा चली गई थी और कुछ सालों तक कनाडा में नौकरी करने के बाद व जर्मनी चली गई थी. लेकिन उसके बाद वह फिर से भारत आ गई.

आईपीएस पूजा यादव ने भारत आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी उन्होंने पहले प्रयास में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी और अपने दोगुनी मेहनत के साथ दूसरे प्रयास में वह 174वी रैंक हासिल कर सफल हो गई थी पूजा यादव ने साल 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी बन गए हैं.
