दोस्तों आज के इस खबर में जानेंगे की एक परिवार के 1-2 नहीं बल्कि पुरे 11 सदस्य बड़े-बड़े पद पर स्थापित है कोई आईएस है तो कोई आईपीएस तो कोई dsp जानेंगे की कैसे सभी लोग बने इतने बड़े अधिकारी आखिर इसके पीछे की क्या है सच्चाई चलिए जानते है इसके बारे में….

अभी के समय में हर माता-पिता का सपना होता है की हमारे बच्चे पढ़-लिखकर बड़े अधिकारी बने और अपने समाज सहित पुरे देश का नाम ऊँचा करें दोस्तों किसी गाँव में अगर एक आईएस या आईपीएस अधिकारी बन जाता है तो पुरे गाँव के लिए वह बहुत ही गर्व की बात होती है.

लेकिन हम जिस परिवार के बारे में बात कर रहे अहि उस परिवार में 1-2 नहीं बल्कि पुरे 11 सदस्य बड़े अधिकारी बने है. और उस परिवार के मुखिया चौथा क्लास भी पास नहीं है लेकिन उन्होंने सभी को ऐसा संस्कार दिया वो वाकई काबिले तारीफ है.

दोस्तों हम जिस परिवार के बारे में बात कर रहे है उस परिवार के मुखिया का नाम चौधरी बसंत सिंह श्योंकद है और वो भले ही पढ़े-लिखे नहीं है लेकिन उनके अन्दर वो गुण है जो पढ़े लिखे के पास भी बहुत कम होता है दोस्तों एक कहावत है की अगर आपके आचरण अच्छे है तो डिग्री माइने नहीं रखती है.