दोस्तों एक कहावत है की मेहनत इतना शिध्त से कीजिये की सफलता शोर मचाये कुछ ऐसा ही कहानी प्रमिला के साथ हुआ है आपको बता दूँ की हम जिसके बारे में बात करने वाले है इस खबर में उसका नाम प्रमिला है और प्रमिला ने पांच साल के भीतर एक दो नहीं बल्कि 9-9 सरकारी नौकरी हाशिल की है.

दोस्तों अभी के समय में कहा जाता है की अगर आप ढूंढेगे तो भगवन मिल जायेंगे लेकिन नौकरी नहीं मिलेगी इस समय में प्रमिला ने जो उपलब्धि हाशिल की है वो अपने आप में वाकई लाजवाब है. दोस्तों प्रमिला का पूरा नाम प्रमिला नेहरा है और प्रमिला नेहरा का घर सीकर जिले के सिहोट गाँव में है.

किसी को एक नौकरी नहीं मिलती वहीँ प्रमिला को 9-9 सरकारी नौकरी महज पांच साल के अन्दर मिली इस सब प्रमिला नेहरा की मेहनत के वजह से संभव हो पाया है. दोस्तों प्रमिला नेहरा बेहद साधारण परिवार से आती है.

और उनके जीवन में एक वक़्त ऐसा भी था की प्रमिला नेहरा अपने गाँव से टिन किलोमीटर दूर अकेले साइकिल चलाकर जाती थी. वहीँ प्रमिला नेहरा ने अपनी सफलता का राज बताते हुए बताई है की हमने अपने आप को सोशल मीडिया से दूर रखा और उसका परिणाम आज सबके सामने है.

प्रमिला नेहरा बचपन से ही तेज तरार छात्र थी
