दोस्तों आज खेसारी लाल यादव अपने मेहनत के बदौलत उन उंचाई को छू लिए है जो हर किसी का सपना होता है. आज के समय में खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का धड़कन कहा जाता है. लेकिन आज के इस खबर में हमलोग बात करने वाले है खेसारी लाल यादव के पत्नी चन्दा देवी के बारे में….

दोस्तों फ़िल्मी दुनिया में तो खेसारी लाल कई हिरोइन के साथ शादी किये और पति का रोल निभाये है लेकिन आपको बता दूँ की असल जिंदगी में खेसारी लाल यादव के पत्नी चंदा देवी है और इन दोनों की शादी साल 2006 में हुआ था.

इन दोनों के दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी बेटा का नाम रिशव है और बेटी का कृति दोस्तों बताया जाता है की जब खेसारी लाल इतने बड़े सुपरस्टार नहीं थे उसी समय से खेसारी लाल के साथ उनकी पत्नी चंदा देवी है और चंदा देवी खेसारी लाल के संघर्ष आली जीवन को भी देखे हुए है.

ऐसा बताया जाता है की खेसारी लाल यादव अपने जीवन में बहुत बड़े दिन भी देखे है एक समय ऐसा भी था जब खेसारी लाल यादव दूध में पानी मिलाकर बेचते थे और सड़कों पर लिट्टी चोखा भी बेचते थे इन सभी बातों का खुलासा खेसारी लाल यादव ने खुद एक शो के दौरान किया है.

खेसारी लाल यादव की पुराणी तस्वीरे

अपने पत्नी के बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर फोटो डालकर बर्थडे विश किये थे अपनी पत्नी चंदा देवी को खेसारी लाल यादव
