दोस्तों सभी माँ-बाप की यही इच्छा होती है की हमारे बाल-बच्चे पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बने और समाज को आगे बढ़ाने में अपनी एक अहम् भूमिका निभाये इस संसार में माता-पिता और गुरु ही सिर्फ ऐसे व्यक्ति होते है जो चाहते है हमारे छात्र या हमारे बच्चे हमसे भी अधिक सफलता पाए.

जब भी बाल-बच्चे पढ़-लिखकर अच्छे पद पर जाते है तो माता-पिता का गर्व से छाती चौड़ा हो जाता है और समाज में एक अलग मान-सम्मान और इज्जत मिलती है ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. दोस्तों आज के इस खबर में जानेंगे एक ci पिता के dsp बिटिया के बारे में….

द्रसक हम बात कर रहे है श्याम सुन्दर जी के बारे में आपको बता दूँ की श्याम सुन्दर जी जो की आन्ध्र प्रदेश पुलिस में ci के पद पर है वहीँ उनके जीवन में ख़ुशी का दिन तब आया जब उनकी बिटिया dsp बनी वह दिन श्याम सुन्दर जी के जिंदगी के सबसे बड़े दिन में से एक दिन था.

दोस्तों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह चारो ओर फैली हुई है. जिस तस्वीर में एक पुलिस वाले dsp मैडम को सैल्यूट करते नज़र आ रहे है. आपको बता दूँ कि यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि दोनों पिता और पुत्री इस तस्वीर में दिखाई दे रही है.
