आज एक ऐसी बेटी के बारे में आपको बताने जा रहै जिसने अपने पिता के सपना को सच कर दिखाया है. और मात्र 21 साल की उम्र में ही यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की एग्जाम में सफलता हाशिल की है पहली बार असफलता मिलने के बाद नहीं हारी हिम्मत चलिए जानते है पूरी कहानी…

दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है नोयडा शहर के अट्टा गांव की रहने वाली पूजा अवाना के बारे में जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर अपने पिता के सपना को साकार किया है. दोस्तों पूजा अवाना (Pooja Awana) के बारे में बताया जाता है की बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार स्टूडेंट थी.

पूजा अवाना (Pooja Awana) के पिता जी का नाम विजत अवाना है जिनका सपना था अपने बेटी को आईपीएस की वर्दी पहने हुए देखना और पूजा अवाना (Pooja Awana) ने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करके यूपीएससी की तैयारी में जुट गई और पहली बार असफलता हाथ लगी.

लेकिन पूजा अवाना (Pooja Awana) ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी मेहनत के साथ पढाई करती रही और दूसरी प्रयास में सफलता हाथ लगी आपको बता दूँ की पूजा अवाना (Pooja Awana) को 316वीं रैंक मिला था और वो आईपीएस अधिकारी बनी थी.

अपने पिता के साथ पूजा अवाना
