दोस्तों इंसान और इन्सांकी दोस्ती की कहानी तो आपने अपने जीवन में बहुत सुने होंगे और देखे होंगे लेकिन ये खबर में आपको बतायेंगे एक पक्षी और इंसान के दोस्ती के बारे में जिसे सु आपका भी मन गद-गद हो जाएगा. चलिए जानते है क्या है पूरी कहानी….

दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स और पक्षी की दोस्ती कितनी गहरी है साफ़-साफ़ दिखाई दे रही है. दरअसल यह विडियो उत्तरप्रदेश के अमेठी की है.

और इसके बारे में बताया जाता है की इस शख्स और पक्षी की दोस्ती काफी निराली है चाहे खेत में हो घर में हो या बीके से कहीं सफ़र क्र रहे हो फिर भी पक्षी अपने यह इंसानी दोस्त को साथ नहीं छोड़ती है. इस विडियो को लोग देखकर आश्चर्य कर रहे है. आप भी देखिये विडियो….

द्रस्सल यह विडियो को किसी sonu roy नाम के युवक ने अपने सोशल मडिया अकाउंट ट्विटर पर अपलोड किया है. जहाँ इसको देखकर खूब प्रशंशा किया जा रहा है. वहीँ आपको बता दूँ की विडियो में दिख रहे युवक का नाम आरिफ बताया जा रहा है.

क्या आप इस पक्षी का नाम जानते है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये
