दोस्तों इन्टरनेट का जमाना है और कोई भी खबर तुरंत वायरल हो जाती है अभी एक खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जी हाँ दोस्तों दरअसल चार बच्चों की माँ एक प्रेमी के साथ भाग गई है. उसका बदला उसके पति ने कुछ ऐसे लिया है जो खूब वायरल हो रही है.

दरअसल यह मामला बिहार के खगरिया जिले की है जहाँ एक शादीशुदा बाल बच्चेदार युवक को एक शादीशुदा चार बच्चे की माँ से प्यार हो गया. दोस्तों दोनों में प्यार कुछ इस कदर से हुआ की पहले फोन पर बातें करती थी धीरे-धीरे मिलने लगी. और हद तो तब हो गया जब दोनों ने भागकर एक दुसरे से शादी रचा लिया.

अब इस बात की चर्चा हर जगह होने लगी उस गाँव के हर चौक-चौराहे बच्चे बूढ़े की जवान पर सिर्फ एक ही बात जब दोनों ने एक दुसरे से शादी रचा लिया तो दोनों ख़ुशी ख़ुशी अपना जिंदगी बिता रहे थे लेकिन हद की सीमा तो तब पार हो गया जब पति ने भी अपने पत्नी के प्रेमी के पत्नी से शादी रचा लिया.

दोस्तों बताया यह जाता है की दोनों के बच्चे भी आपस में बदल गए मतलब इसके बच्चे उसके पास उसके बच्चे उसके पास और पत्नी भी बदल गई इसकी पत्नी उसके पास उसकी पत्नी इसके पास और अब दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये विडियो जारी करके भी बताया है की हमलोग सही सलामत है. और अपना परिवारिक जीवन बिता रहे है.

इस खबर पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये
