दोस्तों आज के समय में जहाँ सभी लोगों को पुलिस के उअपर से धीरे-धीरे विशवास उठते जा रहा है वहां कोलकाता पुलिस ने ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसे सुन आप भी उनकी तारीफ़ करने लगेंगे चलिए जानते है क्या है पूरी मामला….

दरअसल दोस्तो कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देख आप भी उनका तारीफ़ करने लगेंगे दरअसल एक लड़की जा रही थी एग्जाम देने लेकिन वह रास्ता भटक और रास्ता भटकने के कारण और परीक्षा सेंटर तक नहीं पंहुच पा रही थी.

जिसके बाद वह बहुत घबरा भी गई थीं लेकिन यहाँ पर कोलकाता पुलिस के जवान ने सूझ-बुझ दिखाया और उस लड़की को न सिर्फ रास्ता बताया बल्कि अपने गाडी पर बिठाकर उसको समय से एग्जाम सेंटर पर भी पंहुचाया और वह लड़की सही से एग्जाम भी दे पै उसके बाद वह लड़की ने पुलिस वाले को धन्यवाद कहा.
