दोस्तों अभी इन्टरनेट का जमाना है और कोई भी चीज कहीं भी कुछ होता है उसका पूरा मामला इन्टरनेट के जरिये हमारे पास आसानी से आ जाता है. और उसके बारे में हम बिलकुल जान भी जाते है दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमें एक लड़का एक हाथ से विडियो रिकॉर्ड कर रहा है वहीँ दुसरे हाथ में ब्रश लेकर गाना गा रहा है. और यह विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह चारों ओर फैला हुआ है. चलिए जानते है यह लड़का कौन है कहाँ का है क्या करता है और कैसे हुआ वायरल.

दोस्तों इसका घर बिहार के समस्तीपुर जिला बताया जा रहा है और यह लड़का बेहद साधारण परिवार से आता है इसके पास रहने के लिए ठीक से घर नहीं है है ये खुद बताता है की जब यह गाने के लिए किसी जगह पर गया था तो इसे वहां से भगा दिया गया था.

घरवाले भी इसका साथ नहीं दे रहे थे लेकिन खुद के दम पर अमरजीत ने अपने कला को अपने मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिये सबके सामने रखा दोस्तों किसी ने सच ही कहा है टैलेंट छुपती नहीं है बिच सड़को पर भी दिखाई देती है.

इसने एक विडियो बनाया जिसमें यह गाना गाते नज़र आ रहा था उस विडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और शेयर भी किया देखते ही देखते वह विडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया और बॉलीवुड के लोगों ने भी इसे खूब सराहा जी हना दोस्तों सोनू निगम ने भी इसका खूब तारीफ़ किया.

और इसकी किस्मत तो तब चमक गई जब गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ने इसे अपने आने वाले फिल्म फ़तेह में काम करने का ऑफर दिया. उसके बाद से इस लड़के की भाग्य खुल गई. और अब इसको बम्बई से बुलावा आया है फ़तेह फिल्म में काम करने के लिए.
