हाईट छोटी होने के कारण ताना मारते थे लोग अपनी मेहनत के बदौलत बनी आईएस अफसर ताने बदल गए ताली में

दोस्तों हमें किसी के शारीरिक बनाबट को देखकर कुछ भी गलत कमेंट नहीं करना चाहिए चाहे वो कैसा भी हो मोटा पतला काला-गोरा लम्बा नाता कैसा भी हो उसके शारीरिक बनाबट पर हमें कमेंट नहीं करनी चाहिए. क्यूंकि हम सभी इंसान को उपरवाले ने बनाया है.

Image Credit – Twitter

और इंसानियत के नाते किसी के शारीरिक बनाबट पर सवाल नहीं करनी चाहिए आज के स्टोरी कुछ ऐसी ही है जिसमें एक लड़की जिसका हाईट काफी छोटा होने के कारण उसे लोग मारते थे ताने लेकिन उसने ताने को अपनी मेहनत के बदौलत ताली में बदल दिया.

Image Credit – Twitter

दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है आरती डोगरा के बारे में जो की दिखने में उनका काफी हाईट छोटा है आरती डोगरा की अगर हम हाईट की बात करें तो ठीक से 4 फीट के भी नहीं है 3 फीट 2 इंच की उनकी हाईट है. आरती को अपने हाईट को लेकर कई बार अपमान सहना पड़ा है लेकिन उन्होंने कभी इसको अपने पढाई के प्रति बाधा नहीं बनने दिया.

Image Credit – Twitter

दोस्तों कहा जाता है न की सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है आरती डोगरा यही विशवास के साथ यूपीएससी की पढाई करना शुरू की और एक समय ऐसा आया जब वो देश के सबसे कठिन एग्जाम में से एक एग्जाम यूपीएससी में सफलता हाशिल की उसके बाद ताने मारने वाले लोग भी ताली मारने लगे.

Image Credit – Twitter

मात्र 3 फीट 2 इंच की है आरती डोगरा

Image Credit – Twitter

पीएम मोदी से भी मिल चुकी है आरती डोगरा

Image Credit – Twitter