दोस्तों आज से कुछ सालों पहले बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी जिसका नाम बजरंगी भाईजान था और वो फिल्म खूब सुपरहिट भी हुई थी उस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में सलमान खान अपना रोल निभा रहे थे. आपको बता दूँ की उस फिल्म में एक छोटी बच्ची भी काम की थी जिसका नाम हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) है. और बजरंगी भाईजान मूवी में उसका नाम मुन्नी था.
उस फिल्म के बाद हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने खूब सुर्खिया बटोरी थी. और लोगों ने भी बजरंगी भाईजान में काम करने वाली मुन्नी को खूब पसंद किया था उस फिल्म के बाद हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) अपने नाम से कम मुन्नी नाम से अधिक प्रसिद्ध हो गई थी. आज के खबर में जानेंगे आज कैसी है हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra).
दोस्तों आज 14 साल की हो गई है हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) और अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्ताग्राम पे काफी एक्टिव रहती है और अपने नए-नए लुक में फोटोज शेयर करती रहती है हलांकि हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को बजरंगी भाईजान के बाद किसी भी फिल्म में अभी तक नहीं देखा गया है.
दोस्तों फिल्म की दुनिया में अच्छा करने पर हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को दो दो बार Best Child Artist अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. और बताया जा रहा है की मात्र सात साल के उम्र में सबको अपने कलाकारी से दिल जीत लेने वाली हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) बहुत जल्द अर्जुन रामपाल के साथ भी नज़र आएगी.
सलमान खान के साथ हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra)
हर्शाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की बचपन की तस्वीरे