दोस्तों भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पुराने गायक में से एक गायक पवन सिंह आज के समय में किसी पर्ची का मोहताज नहीं है. पवन सिंह के आज के समय में चाहने वाले की कोई कमी नहीं है पवन सिंह का दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की पवन सिंह का कुछ दिन पहले एक शो नेपाल में था.

जिसको देखने के लिए हजारों-हजार की संख्या में लोग आये और हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों को पवन सिंह को देखने में तकलीफ हो रही थी. तो वह लोग बांस पर चढ़ गये अपने सुपरस्टार को देखने के लिए पवन सिंह भोजपुरी से बहुत पहले से जुड़े हुए है इसीलिए लोग उन्हें प्यार से पावरस्टार भी कहते है.

दोस्तों इन सभी चीजों के अलावा पवन सिंह अपने निजी जिंदगी को लेकर अक्सर विवादों के घेरे में रहते हैं पवन सिंह का वैसे तो दो शादी हो चूका है लेकिन फिलहाल एक भी पत्नी नहीं है पवन सिंह की पहली शादी नीलम से और दूसरी शादी ज्योति सिंह से हुआ था.

दोस्तों पवन सिंह को ज्योति सिंह के साथ कुछ दिन पहले तालाक हो चूका है और इसका मामला आरा कोर्ट में भी चल रहा है जहाँ समय-समय पर पवन सिंह भी जाते है वहीँ ज्योति सिंह को कोर्ट के तरफ से मौका दिया गया था की आप दोनों एक दुसरे से समझौता कर लीजिये लेकिन ज्योति सिंह मानने के लिए तैयार नहीं है.

ये तस्वीर तालाक से पहले की है
