भोजपुरी सिनेमा के धड़कन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है खेसारी लाल यादव को आज प्यार करने वाले पूरी दुनिया में है. आज खेसारी लाल यादव कहीं भी अपना शो करते है तो लाखों की संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए आते है.

दोस्तों भोजपुरी की दुनिया में खेसारी लाल यादव बहुत पहले से ही है खेसारी लाल यादव भोजपुरी में एक से एक सुपरहिट मूवी किये है खेसारी लाल यादव कई ऐसे एल्बम किये है जो अपने आप में बेमिसाल है. दोस्तों खेसारी लाल यादव का संघर्ष भी किसी से छुपा हुआ नहीं है.

खेसारी लाल यादव के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वो सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचते थे. और बताया जाता है की खेसारी लाला यादव पहले गाँव में ही गाना गाते थे और उसके हिसाब से उन्हें बहुत कम पैसे मिलते थे लेकिन एक समय आज ऐसा भी है की खेसारी लाल यादव एक शो का लाखों में चार्ज करते है.

आज खेसारी लाल यादव जो गान गाते है वह ट्रेंडिंग में चला जाता है इसीलिए लोग उन्हें प्यार से ट्रेंडिंग स्टार भी कहते है इन सभी चीजों के अलावा खेसारी लाल यादव का एक मूवी आने वाला है जिसका नाम संघर्ष-2 है और बताया जाता है की उस मूवी में खेसारी लाल यादव की बेटी कृति यादव भी काम की है वहीँ संघर्ष-2 का टीजर आ चूका है.

क्या आप जानते है खेसारी लाल यादव का घर कहाँ है कमेंट में जरूर बताये?

खेसारी लाल यादव की सबसे अच्छी फिल्म आपको कौन लगी कमेंट करके जरूर बताये
