Dinesh Lal Yadav : भोजपुरी फिल्म के जाने-माने अभिनेता दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आज के समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, दोस्तों आज के इस खबर में हमलोग जानेंगे दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के बारे में दोस्तों निरहुआ ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है.

दोस्तों दिनेश लाल यादव अपने समय के सुपरस्टार कलाकार थे और अधिकांस लोग उन्हें निरहुआ के नाम से जानते है उन्होंने भोजपुरी में कई सारे फिल्म किये जैसे बोर्डर राजा बाबू लेकिन उन्हें सबसे अधिक प्रसिद्धी निरहुआ रिक्सा वाला और निरहुआ रिक्सा वाला 2 फिल्म से मिली जिसके बाद वो पुरे भारत में पोपुलर हो गए.

इन सभी चीजों के अलावा दिनेश लाल यादव निरहुआ एक अच्छे राजनेता भी है. दोस्तों आपको बता दूँ की दिनेश लाल यादव भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और बताया जाता है की एक समय में जब निरहुआ इतना पोपुलर नहीं हुआ करते थे. तब दिनेश लाल यादव बहुत कम पैसे में गाना गाया करते थे.

इन सभी चीजों के अलावा दिनेश लाल यादव शादी शुदा शख्स है और उनकी शादी मनसा देवी से हुई है और मनसा देवी देखने में काफी खुबसूरत है. और मनसा देवी लाइमलाईट से काफी दुरी बनाई रहती है वहीँ उन दोनों के दो बच्चे भी है.

निरहुआ की ये तस्वीरे खूब हो रही वायरल
