दोस्तों अगर आप भोजपुरी को थोडा भी जानते होंगे तो आप मनोज तिवारी को पक्का जानते होंगे क्यूंकि मनोज तिवारी अपने जमाने के सुपरस्टार कलाकार जाने जाते थे. मनोज तिवारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से एक कारनामा किया है जिसके वजह से आज उनका नाम और पहचान पूरी दुनिया में है.

इन सभी चीजों के अलावा मनोज तिवारी राजनीती के दुनिया में भी काफी एक्टिव रहते है दोस्तों मनोज तिवारितो पहले से सुप्रसिद्ध थे ही लेकिन जबसे राजनीती में गए है और सक्रिय हो गए है आपको बता दे की मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी यानी की बीजेपी के सांसद है.

वहीँ इन सभी चीजों के अलावा मनोज तिवारी शादीशुदा शख्स है और वे अपने पारिवारिक जीवन को लेकर बराबर चर्चे में रहते है. दोस्तों मनोज तिवारी दो शादी किये और उनको टिन बेटिया ही है आपको बता दूँ की मनोज तिवारी के पहले पत्नी से एक बेटी है और दूसरी पत्नी से दो बेटी है.

मनोज तिवारी हाल ही में पिता बने है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था. दोस्तों बताया जाता है की मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी शादी अपनी पहली बेटी के ख़ुशी के चलते किया था.

मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी सुरभि
