हाल ही में कुछ दिनों पहले आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी थी जिसमें पुरे बिहार के दिगग्ज नेता मंत्री भी बधाई देने पंहुचे हुए थे. दोस्तों शादी के बाद से एक तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

दरअसल उस तस्वीर में आनंद मोहन अपने बेटी सुरभि आनंद को गले लगाये हुए है और खूब फफक-फफक कर रो रहे है लोग इसे खूब सोशल मीडिया पर शेयर क्र रहे है और आनंद मोहन के बारे में बतला रहे है की जो व्यक्ति उतने बड़े सजा को ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार कर लिया वो शख्स बेटी के प्यार के आगे पिघल गया.

वहीँ इस तस्वीर को उनके बेटे चेतन आनंद ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट किया है है जिसमें उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है की बुरे से बुरे समय मैने पापा के आँखों में आंसू नही देखा पर यह क्षण …

मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी पंहुचे आनंद मोहन के बेटी के शादी में

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गए थे सुरभि आनंद की शादी में
