दोस्तों अब फरवरी का महिना खत्म होने वाला है और शादी ब्याह का सीजन शुरू हो गया है आपको बता दूँ की हाल ही में बिहार के चर्चित चेहरे में से एक चेहरा आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की भी शादी हुई है. बता दे की उनकी शादी पिछले बुधवार को आईआरटीएस ऑफिसर राजहंस के साथ हुई.

Image Credit – Instagram

शादी बहुत धूम-धाम से संपन्न हुआ शादी में पुरे बिहार से एक से एक मंत्री नेता पंहुचे थे उनमें से कुछ चेहरे का नाम मैं आपको बता दूँ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आनंद मोहन के दुश्मन में से एक दुश्मन राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जाने जाते थे.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Image Credit – Instagram

लेकिन पप्पू यादव भी आनंद मोहन की बिटिया के शादी में गए हुए थे दोस्तों एक बात किसी ने सच ही कहा है राजनीती में कोई दुश्मनी स्थाई नहीं होती है न ही कोई दोस्ती कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता लेकिन आनन्द मोहन अपनी बेटी सुरभि आनंद के विदाई के समय जैसे फफक-फफक कर रो रहे थे वो तस्वीरे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा.

Image Credit – Instagram

जैसे ही आनंद मोहन की बिटिया सुरभि आनंद का शादी संपन्न हुआ और उसकी बेटी की विदाई का समय हुआ उस समय आनंद मोहन के साथ उनके बेटे चेतन आनंद और उनकी पत्नी लवली आनंद भी रोने लगी पूरा माहोल ही वहां पर इमोशनल हो गया.

Image Credit – Instagram

ये तस्वीरे हल्दी रस्म की है

Image Credit – Instagram

देखिये हल्दी रस्म की कुछ तस्वीरे

Image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...