दोस्तों अब फरवरी का महिना खत्म होने वाला है और शादी ब्याह का सीजन शुरू हो गया है आपको बता दूँ की हाल ही में बिहार के चर्चित चेहरे में से एक चेहरा आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की भी शादी हुई है. बता दे की उनकी शादी पिछले बुधवार को आईआरटीएस ऑफिसर राजहंस के साथ हुई.

शादी बहुत धूम-धाम से संपन्न हुआ शादी में पुरे बिहार से एक से एक मंत्री नेता पंहुचे थे उनमें से कुछ चेहरे का नाम मैं आपको बता दूँ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आनंद मोहन के दुश्मन में से एक दुश्मन राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जाने जाते थे.

लेकिन पप्पू यादव भी आनंद मोहन की बिटिया के शादी में गए हुए थे दोस्तों एक बात किसी ने सच ही कहा है राजनीती में कोई दुश्मनी स्थाई नहीं होती है न ही कोई दोस्ती कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता लेकिन आनन्द मोहन अपनी बेटी सुरभि आनंद के विदाई के समय जैसे फफक-फफक कर रो रहे थे वो तस्वीरे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा.

जैसे ही आनंद मोहन की बिटिया सुरभि आनंद का शादी संपन्न हुआ और उसकी बेटी की विदाई का समय हुआ उस समय आनंद मोहन के साथ उनके बेटे चेतन आनंद और उनकी पत्नी लवली आनंद भी रोने लगी पूरा माहोल ही वहां पर इमोशनल हो गया.

ये तस्वीरे हल्दी रस्म की है

देखिये हल्दी रस्म की कुछ तस्वीरे
