दोस्तों आप लोगों ने तो मछली देखि होगी लेकिन इस खबर में आपको एक ऐसी मछली के बारे एम् बताने जा रहे है जिसे शायद आज से पहले न तो आपने देखा होगा ना ही आपने सुना होगा चलिए जानते है उस मछली के बारे में की कौन है वह मछली और कहाँ से मिली है.

दोस्तों समुद्र का नाम तो आपलोगों ने सुना ही होगा समुद्र और ये भी जानते होंगे की समुद्र में ढेर सारा जीव – जंतु रहते है. और उनमें बहुत साड़ी मछली भी पै जाती है कुछ ऐसे मछली भी है जो सिर्फ समुद्र में ही पाए जाते है. जैसे डोल्फिन और कई तरह के मछली है जो सिर्फ समुद्र में ही पाए जाते है.

दोस्तों एक न्यूज़ चैनल का दावा है की समुद्र में मिला मेडागास्कर के समुद्र के बहुत अन्दर और बहुत परिश्रम करने के बाद एक मछली हाथ लगी जो बताया जाता है की यह मछली 42 साल लगभग पुरानी है. साथ यह सबसे अहम बात यह है की यह मछली मछुआरे को जिंदा हाथ लगी है.

उसके बाद उस मछली को देखने के लिए चारो तरफ से लोग इकठ्ठा हो गए लेकिन फिलहाल उस मछली को वैज्ञानिक अपने कब्जे में ले लिया है और इस पर अधयन्न करना भी शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी तक रिसर्च में क्या पता चला ये सामने नहीं आया है

दोस्तों इस मछली के प्रजाति का नाम Coelacanth बताया जाता है वहीँ वैज्ञानिको का दावा है की यह मछली काफी पुरानी है और यह कई सारे विलुप्त प्राणी में से एक प्राणी है. लेकिन इतने सालों बाद मिलने के बाद यह मह्हली चर्चा का विषय बनी हुई है.
