बहुत ही कम समय में शिक्षा जगत में अपने नाम का परचम लहराने वाले खान सर (Khan Sir) को कौन नहीं जानता खान सर (Khan Sir) के पढ़ाने का अंदाज़ उनको सबसे अलग बनाता खान सर (Khan Sir) अभी के समय में ब्रांड है उनसे बच्चे से लेकर बूढ़े जवान सभी लोग शिक्षा लेते है.

बताया जाता है की खान सर (Khan Sir) का समझाने की तरीका सबसे अलग है खान सर (Khan Sir) बच्चो को ऐसा उदाहरण देकर समझाते है की वो दुबारा नहीं भूल पाए खान सर (Khan Sir) अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताते है की हम बच्चे को पढ़ाते नहीं है बल्कि समझाते है.

आज खान सर (Khan Sir) से पुरे भारत के कोने-कोने की बच्चे पढ़ते है ऑनलाइन के माध्यम से यही वजह है की खान सर (Khan Sir) दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल चलाते है. खान सर (Khan Sir) के youtube चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है जो एजुकेशनल चैनल में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है और दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल भी है.

खान सर (Khan Sir) बहुत ही खुश मिज़ाज इन्शान है और वो बच्चे को हँसते-हँसते हमेशा पढ़ाते हुए नज़र आयेंगे और आकर वो पढाई के दौरान छात्रों को एंटरटेन कराते रहते है जिससे बच्चे बोर नहीं होते है उनके यहाँ जो छात्र पढ़ते है वो खुद बताते है की क्लास कब खत्म हो जाती है पता ही नहीं लगता है |

खान सर का असली नाम क्या है?
दोस्तों इस बात को लेकर हमेशा विवाद होते रहता है की खान सर (Khan Sir) का असली नाम क्या खान सर (Khan Sir) कहाँ के रहने वाले है खान सर (Khan Sir) किस धर्म के है किस जाती के है लेकिन आज तक इस मुद्दे पर खान सर (Khan Sir) ने किसी को कोई जवाब नहीं दिया है कोई उन्हें अमित सिंह बताता है तो कोई फैजल खान बताता है |

एक बार एक मीडिया के आदमी ने उनके नाम के बारे में सवाल किया की खान सर (Khan Sir) आपका नाम क्या है इसको लेकर हमेशा विवाद होते रहता है तो हँसते हुए इस पर खान सर (Khan Sir) ने बहुत ही सरल जवाब दिया उन्होंने कहा की मै हिन्दुस्तानी हूँ मेरा धर्मं इंसानियत है |

और उन्होंने इस पर कहा की हमें इस बात पर चर्चा नहीं करनी चाहिए की मेरा नाम क्या है हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए की हम हमारा देश आगे कैसे बढेगा उन्होंने कहा की हमने संकल्प लिया है की पैसे के अभाव के कारण हमारे देश के एक भी युवा अनपढ़ नहीं रहेंगे ये हमारी कोशिश है.

क्या आप जानते है खान सर (Khan Sir) का असल में घर कहाँ है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
