6u6uj

बहुत ही कम समय में शिक्षा जगत में अपने नाम का परचम लहराने वाले खान सर (Khan Sir) को कौन नहीं जानता खान सर (Khan Sir) के पढ़ाने का अंदाज़ उनको सबसे अलग बनाता खान सर (Khan Sir) अभी के समय में ब्रांड है उनसे बच्चे से लेकर बूढ़े जवान सभी लोग शिक्षा लेते है.

Khan Sir Photo e1638555888233
Image Credit – Instagram

बताया जाता है की खान सर (Khan Sir) का समझाने की तरीका सबसे अलग है खान सर (Khan Sir) बच्चो को ऐसा उदाहरण देकर समझाते है की वो दुबारा नहीं भूल पाए खान सर (Khan Sir) अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताते है की हम बच्चे को पढ़ाते नहीं है बल्कि समझाते है.

images 4
Image Credit – Instagram

आज खान सर (Khan Sir) से पुरे भारत के कोने-कोने की बच्चे पढ़ते है ऑनलाइन के माध्यम से यही वजह है की खान सर (Khan Sir) दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल चलाते है. खान सर (Khan Sir) के youtube चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है जो एजुकेशनल चैनल में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है और दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल भी है.

image 351
Image Credit – Instagram

खान सर (Khan Sir) बहुत ही खुश मिज़ाज इन्शान है और वो बच्चे को हँसते-हँसते हमेशा पढ़ाते हुए नज़र आयेंगे और आकर वो पढाई के दौरान छात्रों को एंटरटेन कराते रहते है जिससे बच्चे बोर नहीं होते है उनके यहाँ जो छात्र पढ़ते है वो खुद बताते है की क्लास कब खत्म हो जाती है पता ही नहीं लगता है |

image 352
Image Credit – Instagram

खान सर का असली नाम क्या है?

दोस्तों इस बात को लेकर हमेशा विवाद होते रहता है की खान सर (Khan Sir) का असली नाम क्या खान सर (Khan Sir) कहाँ के रहने वाले है खान सर (Khan Sir) किस धर्म के है किस जाती के है लेकिन आज तक इस मुद्दे पर खान सर (Khan Sir) ने किसी को कोई जवाब नहीं दिया है कोई उन्हें अमित सिंह बताता है तो कोई फैजल खान बताता है |

image 349
Image Credit – Instagram

एक बार एक मीडिया के आदमी ने उनके नाम के बारे में सवाल किया की खान सर (Khan Sir) आपका नाम क्या है इसको लेकर हमेशा विवाद होते रहता है तो हँसते हुए इस पर खान सर (Khan Sir) ने बहुत ही सरल जवाब दिया उन्होंने कहा की मै हिन्दुस्तानी हूँ मेरा धर्मं इंसानियत है |

image 350
Image Credit – Instagram

और उन्होंने इस पर कहा की हमें इस बात पर चर्चा नहीं करनी चाहिए की मेरा नाम क्या है हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए की हम हमारा देश आगे कैसे बढेगा उन्होंने कहा की हमने संकल्प लिया है की पैसे के अभाव के कारण हमारे देश के एक भी युवा अनपढ़ नहीं रहेंगे ये हमारी कोशिश है.

image 353
Image Credit – Instagram

क्या आप जानते है खान सर (Khan Sir) का असल में घर कहाँ है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

image 355
Image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...